राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह टीम इंडिया के हेड कोच के पद को छोड़ देंगे. आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा से द्रविड़ की विदाई को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर भारतीय कप्तान भावुक हो गए.
रोहित ने कहा, "मैंने उनको रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन जाहिर तौर पर कई और चीजें हैं, जिन पर उन्हें ध्यान देना है, पर हां उनके साथ बिताए गए समय को मैंने काफी एन्जॉय किया."
हिटमैन ने आगे कहा, "जब मैंने आयरलैंड में डेब्यू किया, तो वह मेरे पहले इंटरनेशनल कप्तान थे. इसके बाद जब मैं टेस्ट टीम में आया, तो उनको मैंने खेलते हुए करीब से देखा. वह हम सभी के लिए बहुत बड़े आदर्श हैं."