टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है.कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं.
दरअसल, रेवस्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक, रोहित प्रैक्टिस सेशन में बैटिंग कर रहे थे, तभी एक गेंद ज्यादा उछाल लेते हुए उनके अंगूठे पर आकर लगी, जिसके बाद भारतीय कप्तान काफी दर्द में दिखाई दिए.
IND vs PAK: 'किसी को ये मंजूर नहीं है कि आप पाकिस्तान से हार जाओ', भारत-पाक मैच को लेकर बोले सिद्धू
हिटमैन ने इसके बाद दूसरे एंड से थोड़ी देर प्रैक्टिस की, पर वह कुछ मिनटों के बाद मैदान छोड़कर चले गए. रोहित की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता अभी तक नहीं लग सका है. रोहित आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी इंजर्ड हो गए थे.