वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जोरदार फॉर्म में है. टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और चार मैच जीत चुकी है. टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि इस मेगा इवेंट में आईसीसी ने कुछ ऐसे फैसले किए हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम फंस गई है.
T20 WC 2024: 'मैं खुश नहीं हूं...', भारत के बैटिंग कोच ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान
दरअसल आईसीसी ने सुपर-8 में भारतीय टीम के सभी मुकाबले अलग-अलग वेन्यू पर रखे हैं. दिक्कत वाली बात यह है कि इनमें केवल एक-एक दिन का गैप है. भारत ने अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेला, वहीं 22 जून को उसे एंटीगा में बांग्लादेश से खेलना है. इसके बाद टीम 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
इस तरह टीम इंडिया को आराम और प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ब्रॉडकास्टर्स हैं. आईसीसी ने ब्रॉडकास्टर्स से पैसे कमाने के लिए उनके कहने पर व्यूअरशिप को ध्यान में रखते यह फैसला लिया है. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने इसकी कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की है.