टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होगी. गयाना के मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.
दरअसल, रोहित की कप्तानी में अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने में सफल रहती है, तो हिटमैन टी-20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 60 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 48 में टीम को जीत नसीब हुई है. रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की लिस्ट में अभी बाबर आजम के बराबर हैं.
सेमीफाइनल में अगर रोहित भारतीय टीम की नैया को पार लगाने में सफल रहते हैं, तो वह बाबर आजम को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.