टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चल रहा है.इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हिटमैन ने कोहराम मचाते हुए 39 गेंदों पर 57 रन की धांसू पारी खेली थी. रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब फाइनल में मैदान पर उतरेंगे, तो भारतीय कप्तान के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.
दरअसल, खिताबी मुकाबले में अगर रोहित छह रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित के पास इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा. कोहली इस लिस्ट में अभी 1,216 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं. रोहित के नाम टी-20 विश्व कप में अभी 1,211 रन दर्ज हैं. हिटमैन कैरबियाई धरती पर खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 7 मैचों में 248 रन ठोक चुके हैं.