टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होनी है. इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक नहीं, बल्कि दो दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा.
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी तीसरे नंबर पर हैं. हिटमैन के बल्ले से अब तक 4042 रन निकले हैं. रोहित विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं. यानी अफगानिस्तान के खिलाफ खाता खोलते ही रोहित किंग कोहली को पीछे छोड़ देंगे. विराट के साथ-साथ हिटमैन के पास बाबर आजम से भी आगे निकलने का चांस होगा.
बाबर से आगे निकलने के लिए रोहित को 72 रन की दरकार है. बाबर ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 4113 रन ठोके हैं. रोहित अगर 72 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.