T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित बतौर कप्तान सभी फॉर्मेट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया है.
रोहित शर्मा के साथ इस लिस्ट में विराट कोहली, एम एस धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तानों का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में 12883 रन के साथ विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. वहीं धोनी 11207 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
8095 रन के साथ Mohammad Azharuddin नंबर 3 पर हैं वहीं 7643 रनों के साथ Sourav Ganguly का नाम नंबर 4 पर आता है.