चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को घोषित भारतीय टीम के स्क्वॉड के बाद गुरुवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमे उन्होंने टीम सिलेक्शन से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया.
इस बीच रिंकू सिंह के 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने वाले सवाल पर अगरकर ने कहा, "रिंकू सिंह के संबंध में हमें बहुत विचार करना पड़ा और ये शायद हमारे लिए बहुत कठिन फैसला रहा. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया है. ये सब कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है. अब हमारे पास 2 रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं, जिससे रोहित के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद होंगे. इसे खराब किस्मत कहा जा सकता है. रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जो बताता है कि वो 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में जगह बनाने के बहुत करीब थे. अंत में हम केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सकते थे."
रिंकू के टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने के बाद से ही लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसके पिछले रिंकू के अब तक के शानदार आंकड़ो का होना है. रिंकू ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 15 मैच खेले हैं.जिसमे उन्होंने 89 की शानदार औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इस दौरान दो अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दिए जाने को लेकर टीम सिलेक्टर्स पर कई सवाल भी खड़े हुए थे.