ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. 41 गेंदों पर हिटमैन ने 92 रन की तूफानी पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.
दरअसल, रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 4,165 रन दर्ज हो गए हैं. वहीं, बाबर ने 4,145 रन बनाए हैं.
IND vs AUS: फिर दिल तोड़ गए Virat Kohli, नहीं खुल सका खाता; सूट नहीं कर रहा ओपनर का रोल!
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 4,103 रन ठोके हैं. रोहित ने इस इनिंग के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे किए. वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
रोहित की धांसू पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अहम मुकाबले में 24 रन से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है.