भारतीय टीम मैनेजमेंट का टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एकसाथ लाने का प्रयोग फेल साबित हुआ है. दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे. विराट-रोहित की जोड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े.
देखा जाए तो विराट-रोहित की जोड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में आठ मैचों में सिर्फ 133 रन ही बनाए. इस दौरान उनका औसत 16.625 का रहा है और इसमें एक भी फिफ्टी शामिल नहीं है. दोनों ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ 39 रनों की. अटकलें हैं कि दोनों ही खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में नहीं आएंगे.
भारतीय क्रिकेट की समझ रखने वाले लोग मानते है कि बीसीसीआई के अधिकारी और नेशनल सिलेक्टर्स रोहित और कोहली को इस फॉर्मेट में और मौके नहीं देगी. ऐसे में अगले महीने की जिम्बाब्वे सीरीज निश्चित रूप से भारत में 2026 टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एक नई सुबह की शुरुआत करेगी.