बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और रोहित शर्मा. यह कहानी बड़ी पुरानी है.गेंदबाज बदलते हैं, पर अगर कुछ नहीं बदलता है, तो वो है लेफ्ट आर्म बॉलर के खिलाफ हिटमैन का विकेट गंवाना.
सुपर 8 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ भी यही कहानी फिर से दोहराई गई. भारतीय कप्तान 13 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 24वीं बार अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने हैं.
क्यों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दीवाने हैं मोहम्मद सिराज? सेलिब्रेशन कॉपी करने को लेकर खोला राज
साल 2024 में पावरप्ले के अंदर हिटमैन ने लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ 98 गेंदों का सामना किया है और वह 98 गेंदों के भीतर 8 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की ओर से सिंगल डिजिट में आउट होने के मामले में भी रोहित टॉप पर हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित तीन बार आउट हुए हैं और तीनों ही दफा विकेट लेने वाला गेंदबाज बाएं हाथ का रहा है.