T20 World Cup 2024: दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने रविवार को यहां टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के बाद पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला.
वेस्टइंडीज को पांच विकेट की जीत दर्ज करने में मशक्कत करनी पड़ी जिसमें रोस्टन चेज नाबाद 42 रन का प्रदर्शन अहम रहा.
पॉवेल ने मैच के बाद कहा, 'इस प्रदर्शन का श्रेय पीएनजी को दिया जाना चाहिए. उनकी योजना सरल थी और उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला.'
T20 WC 2024: एक दशक के सूखे को खत्म करना चाहेगी श्रीलंकाई टीम, एक नजर टीम की ताकत और कमजोरियों पर
अपना दूसरा टी20 विश्व कप खेल रही पीएनजी के कप्तान असद वाला ने कहा, 'अपनी टीम के प्रयास पर गर्व है. यह प्रतिस्पर्धी स्कोर था लेकिन अगर 10 से 15 रन और बन गये होते तो अच्छा होता. हमने उन पर दबाव बनाया, उससे खुश हैं.'