टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ दूसरी बार वर्ल्ड टी-20 चैंपियन कहलाने का सपना भी चकनाचूर हो गया. टीम इंडिया के विश्व कप के बाहर होने के बाद टीम में बदलाव की मांग उठ रही है और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, इन सबके बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे हैं.
कई बड़े खिलाड़ियों पर गाज गिराने की फुल तैयारी, टी-20 फॉर्मेट में Team India को मिलेगा नया कप्तान?
सचिन ने 'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सेमीफाइनल की हार काफी निराशाजनक थी और 168 का स्कोर एडिलेड पर काफी नहीं था. उन्होंने कहा, 'एडिलेड की छोटी बाउंड्री को देखते हुए 168 का स्कोर शायद काफी नहीं था, तो मैं इसको अच्छा टोटल नहीं कहूंगा. 168 का टोटल एडिलेड में ऐसा था जैसा बाकी मैदानों पर 150 का स्कोर. हमको यह मानना पड़ेगा कि हम बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने में नाकाम रहे. हमारी गेंदबाज भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे. हमारे लिए यह एक मुश्किल गेम रहा. यह एक बुरी हार थी और निराशाजनक भी.'
हालांकि, सचिन ने फैन्स से अपील करते हुए कहा कि वह एक हार पर टीम इंडिया को जज ना करें. उन्होंने कहा, 'हमको अपनी टीम को इस प्रदर्शन के आधार पर जज नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम वर्ल्ड की नंबर वन टीम हैं. यह एक रात में नहीं होता है. आपको एक लंबे समय तक लगातार अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है.'