टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मसार होना पड़ा. बाबर आजम की सेना को अमेरिका ने पटखनी देते हुए बड़ा उलटफेर किया.
पहले ही मैच में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.सलमान बट्ट टीम पर जमकर बरसे हैं.
IND vs PAK: टीम इंडिया की अटकी सांसें, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा
एक खेल प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि टीम ने ऐसी क्रिकेट खेली, जिसको देखकर लगा कि टीम दूसरे देश पैदल पहुंची है. सलमान ने अफरीदी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अफरीदी को देखकर ऐसा लगा कि यॉर्कर के अलावा उन्हें कुछ नहीं आता. अगर उनकी बॉल स्विंग नहीं करती है, तो वह जीरो हो जाते हैं.