टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताब को इंग्लैंड ने अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स की दमदार पारी के अलावा, सैम करन ने गेंद से जमकर कहर बरपाया.
क्या बिग बैश लीग न खेलना है टीम इंडिया की हार का कारण? इंग्लैंड के जीत के हीरो हेल्स ने बोली बड़ी बात
करन ने महज 12 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट झटके, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लिश ऑलराउंडर के लिए यह टूर्नामेंट बेहद यागदार रहा और उन्होंने सिर्फ फाइनल ही नहीं, बल्कि हर मुकाबले में अहम समय पर इंग्लैंड को विकेट निकालकर दिए. जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
सैम करन ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ पंजा भी खोला. करन टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले पहले गेंदबाज हैं. इससे पहले सात सीजन में इस अवॉर्ड को सिर्फ बल्लेबाजों ने ही अपने नाम किया था. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दो बार जीतने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.