भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है. मांजरेकर के अनुसार, कैप्टन के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छे विकल्प होंगे.
पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "अगर आप तीनों फॉर्मेट और लीडरशिप स्किल्स को देख रहे रहे हैं, तो जसप्रीत बुमराह सबसे बढ़िया उदाहरण हैं." बता दें कि बुमराह ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी, जहां टीम को हार झेलनी पड़ी थी.
हालांकि, साल 2023 में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज को अपने नाम किया था.बुमराह अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.