टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज एक जून से होने जा रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े घमासान को जीतने के इस बार कई दावेदार नजर आ रहे हैं. हालांकि, पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदा का मानना है कि इस बार पाकिस्तान टीम विश्व कप को जीतने में सफल रह सकती है.
आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी. इसका कारण वेस्टइंडीज और अमेरिका की कंडिशंस हैं, जो हमारी टीम को सूट करेगी. अगर हम अपनी टीम में स्पिनर्स देखें, तो वह लाजवाब हैं. अगर हम फास्ट बॉलिंग की बात करें, तो हमारे पास शानदार अटैक मौजूद है. हमारी बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है."
अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के बॉलिंग अटैक की तारीफ करते हुए कहा, "पूरे विश्व में किसी भी क्रिकेट टीम का बॉलिंग अटैक हमारे जितना मजूबत नहीं है. हमारे सभी चार तेज गेंदबाजों के पास काफी स्किल मौजूद हैं, यहां तक कि बेंच पर बैठे अब्बास अफरीदी के पास भी काबिलियत मौजूद है."