टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश ने धांसू प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स को 25 रन से हराया. कप्तान शाकिब अल हसन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 46 गेंदों पर 64 रन की दमदार पारी खेली. इस पारी के दौरान शाकिब ने टी-20 इंटरनेशनल में 2500 रन भी पूरे कर लिए हैं.
शाकिब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2500 रन और 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. शाकिब यह कारनामा तीनों ही फॉर्मेट में कर चुके हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा के साथ शाकिब उन दो खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप के सभी 9 एडिशन का हिस्सा रहे हैं. शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 47 विकेट निकाल चुके हैं.