Shardul Thakur IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है. दरअसल, 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की टीम शार्दुल ठाकुर को रिलीज करने का मन बना चुकी है. पिछले साल मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने शार्दुल पर बड़ा दांव खेला था और उनके लिए 10.75 करोड़ की बोली लगाते हुए स्टार ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया था.
शार्दुल का प्रदर्शन हालांकि आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं रहा था. ऑलराउंडर ने 14 मैचों में महज 120 रन जड़े थे और गेंदबाजी में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान शार्दुल का इकॉनमी लगभग 10 के आसपास का रहा था. खबर के मुताबिक दिल्ली की टीम शार्दुल को रिलीज करके उन्हें कम दाम में खरीदने का प्रयास करेगी. इसके साथ ही दिल्ली केएस भरत, टिम सर्फर्ट, आश्विन हेबर और मंदीप सिंह को भी रिलीज करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को होने की उम्मीद जताई जा रही है.