पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले ही डरे हुए हैं. शोएब को पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का डर सता रहा है.
टीम इंडिया के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब ने कहा, "अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हार जाता है और अमेरिका आयरलैंड को हरा देता है, तो टीम को 2026 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए नामीबिया और बाकी टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच खेलने होंगे.इससे ज्यादा शर्म की बात कोई और नहीं होगी."
पूर्व फास्ट बॉलर ने आगे कहा, "पाकिस्तान को कमबैक करने के लिए जोरदार खेल दिखाना होगा. उम्मीद करता हूं कि बाबर भारत के खिलाफ अपना जादू बिखेरेंगे.अगर वह भारत को हरा देते हैं, तो बाकी चीजें आसान हो जाएंगी."