पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए शोएब ने पूछा कि क्या रोहित कप्तानी के लिए तैयार थे? हम सभी जानते हैं कि वह कप्तान बनना चाहते थे. लेकिन यह आसान काम नहीं है.
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, 'आपको कप्तानी के रोल में जीना पड़ता है और अपनी फैमिली लाइफ का भी त्याग करना पड़ता है. इसी वजह से रोहित को टीम के साथ समय बिताना चाहिए, जिससे उनको टीम को तैयार करने में भी मदद मिलेगी. वह थोड़ा सा डिप्रेशड और परेशान नजर आए.'
शोएब के मुताबिक कप्तानी के साथ जिम्मेदारी आती है. अगर एक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको क्रेडिट मिलता है, लेकिन जब आप आलोचना झेलते हैं तो आप किसी पर भी उंगली नहीं उठा सकते हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने कहा कि वह रोहित शर्मा को अभी भी कप्तानी करते हुए नहीं देख पाएंगे, क्योंकि वह टी-20 फॉर्मेट में अपने रिटायरमेंट के पास हैं.