पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में गेम ओवर हो गया है. अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, जिसके साथ ही बाबर की सेना की उम्मीदों को भी जोरदार झटका लगा. एक पॉइंट मिलने के साथ ही अमेरिका सुपर 8 का टिकट कटाने में सफल रही.
पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने के बाद शोएब अख्तर का पहला रिएक्शन सामने आया है. शोएब ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर खत्म हुआ." बता दें कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अमेरिका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
T20 World Cup: बड़ा उलटफेर करने से चूकी नेपाल टीम, 1 रन से जीता साउथ अफ्रीका
इसके बाद भारतीय टीम ने भी बाबर की सेना को रोमांचक मैच में 6 रन से हराया था. पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक महज एक ही जीत कनाडा के खिलाफ दर्ज कर सका है. टीम को आखिरी मैच में आयरलैंड से 16 जून को भिड़ना है.