साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सुर्खियों में है. दरअसल, भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. जिसके बाद शोएब ने कहा कि टीम इंडिया ने हमको मरवा दिया.
जो 13 साल में नहीं हुआ वो शर्मनाक काम कर गई टीम इंडिया, रोहित के सूरमाओं ने पर्थ में कटा डाली नाक
रावलपिंडी के नाम से मशहूर शोएब ने कहा कि हमनें यह चीज किसी और पर छोड़ दी थी, लेकिन मैं अभी भी दुआ और उम्मीद कर रहा हूं कि भारतीय टीम जबरदस्त कमबैक करेगी. आपको ऐसा देखना को मिलता है जब आप एक क्वालिटी बॉलिंग अटैक का सामना करते हैं, ऐसे में सबकॉन्टिनेंट टीमों की क्या कंडिशन है इसकी पोल खुल जाती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत की जीत की दुआ मांग रही थी. दरअसल, अगर रोहित एंड कंपनी प्रोटियाज को हराने में सफल रहती तो पड़ोसी मुल्क की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें कायम रहती. भारत की हार के बाद बाबर आजम की सेना के लिए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना का सपना महज सपना बनकर रह गया है.