टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार से पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर बौखला गए हैं. शोएब ने अपनी टीम को शर्मनाक प्रदर्शन के लिए तो कोसा है ही, इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को लेकर ऐसा बयान दे डाला है जो किसी भी भारतीय फैन को रास नहीं आएगा.
ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर ही जमकर झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
शोएब का कहना है कि उन्होंने पहले ही बोला था कि पाकिस्तान इस हफ्ते वर्ल्ड कप से वापस आ जाएगी. पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि टीम इंडिया भी अगले हफ्ते बस सेमीफाइनल खेलकर विश्व कप से लौट आएगी. वो भी कोई तीस मार खां नहीं हैं. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में एक रन से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो चली है और टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.