T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक से बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान मलिक ने कहा, 'अगर मैं बाबर की जगह होता तो मैं कप्तानी छोड़ देता और अपने क्रिकेट पर ध्यान देता. मेरे साथ ये हुआ था, साल 2009-10 में मुझे दोबारा से कैप्टेंसी ऑफर हुई थी लेकिन मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. मैं सिर्फ अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था. मुझे लगता है कि बाबर आज़म को भी ऐसा करना चाहिए.'
T20 World Cup: सुपर-8 राउंड के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किन देशों से टकराएगी टीम इंडिया
वहीं कप्तानी के सवाल पर बोलते हुए बाबर ने कहा था कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे नहीं सोचा है और इस बारे में कोई फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बातचीत के बाद ही किया जायेगा.