अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जोरदार फॉर्म में नजर आ रही है. टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं, जिससे उसकी सुपर-8 में जगह पक्की हो चुकी है. टीम को अपने आखिरी ग्रुप मैच में 15 जून को फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहेल में कनाडा से भिड़ना है.
इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां इस मुकाबले के बाद शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान की घर वापसी होगी. दोनों खिलाड़ी टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी ट्रैवल कर रहे हैं. हालांकि बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में शामिल रिंकू सिंह और खलील अहमद टीम के साथ ही रहेंगे.
बता दें कि टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं, साथ ही अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ सकती है क्योंकि टीम के कैरेबियाई चरण में स्पिनरों पर अधिक निर्भर रहने की उम्मीद है. बता दें कि टीम इंडिया 20 जून को सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी. इसके बाद दूसरा सुपर-8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर-8 मैच 24 जून को सेंट लूसिया में हैं.