शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान संग बिगड़े रिश्तों की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह हिटमैन और उनकी बेटी समायरा के साथ दिखाई दे रहे हैं.
गिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सैमी और मैं रोहित शर्मा से अनुशासन की आर्ट सीख रहे हैं." गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थीं कि गिल को अनुशासन में नहीं रहने की वजह से फटकार लगी थी और उन्हें भारत जाने के लिए कह दिया गया था.
खबरों के अनुसार, गिल अमेरिका में अपने साइड बिजनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का कहना था कि गिल ने रोहित को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था.