साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 राउंड का आगाज जीत के साथ किया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 41वें मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया. प्रोटियाज से मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की टीम 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी.
टीम की ओर से एंड्रीस गौस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 80 रन जड़े, जबकि हरमीत सिंह ने 38 रन की तेज तर्रार पारी खेली. हालांकि, यह दोनों मिलकर भी टीम की नैया को पार नहीं लगा सके. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके.
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक द्वारा खेली गई 40 गेंदों पर 74 रन की विस्फोटक पारी के बूते 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.डिकॉक के अलावा कप्तान एडम मार्करम ने 46 और हेनरिक क्लासन ने 22 गेंदों पर नाबाद 36 रन ठोके.