टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराया. रोमांचक मैच में मिली जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने इतिहास भी रच डाला. प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों ने महज 114 रन के लक्ष्य का बखूबी बचाव किया.
साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन गई है.इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भी यह साउथ अफ्रीका ने सबसे न्यूनतम स्कोर का बचाव सफलतापूर्वक किया है.
टीम की ओर से केशव महाराज ने आखिरी ओवर में 11 रन का बचाव करते हुए बांग्लादेश के जीत के अरमानों पर पानी फेरा. महाराज ने तीन, जबकि रबाडा और एनरिक नॉर्किया ने दो-दो विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी.