T20 World Cup 2024: हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए गुरुवार को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया, जिसका नेतृत्व वानिंदु हसरंगा करेंगे.
पथिराना इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज वापस कोलंबो लौट गए थे. उन्होंने चेन्नई की तरफ से केवल छह मैच खेले जिसमें 13 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 7.68 रहा.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है. चोटिल होने के कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. वहीं, कप्तान हसरंगा भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें भी चोटिल होने के कारण आईपीएल से हटना पड़ा था.
'मैं हमेशा सोचता था IPL में खेलूंगा तो ऐसे ही खेलूंगा', अभिषेक शर्मा ने बोली दिल की बात
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका.
रिजर्व खिलाड़ी: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे.