T20 World Cup 2022, Sri Lanka Full squad : एशियन चैंपियन श्रीलंका आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने कैंपेन की शुरुआत क्वालिफायर राउंड में नामीबिया के खिलाफ करेगा. दासुन शनाका की कप्तानी की कप्तानी में श्रीलंका सुपर 12 राउंड में पहुंचने में नाकाम रही है. ऐसे में टीम को टॉप टू में रहते हुए क्वालिफाइंग राउंड फिनिश करना होगा, ताकि सुपर 12 का टिकट टीम को हासिल हो सके. टीम को ग्रुप ए में नामीबिया, नीदरलैंड और यूएई के साथ रखा गया है.
Bumrah की जगह Shami को चुनकर BCCI से हो गई बड़ी चूक? आंकड़ों के खेल में फिसड्डी भारतीय तेज गेंदबाज
भले ही टीम को क्वालिफाइंग राउंड खेलने पर मजबूर होना पड़ा हो, लेकिन एशिया कप 2022 में मिली कामयाबी से टीम को कॉन्फिडेंस जरूर मिला होगा. शनाका की अगुवाई में श्रीलंका की टीम बल्ले और गेंद दोनों से इस मेगा इवेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकती है. एशिया कप में श्रीलंका ने पहले टीम इंडिया और फिर पाकिस्तान को दो दफा धूल चटाई थी.
वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अंतिम 44 मैचों में हसरंगा 71 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका इकॉनमी महज 6.73 का रहा है. वहीं, बल्ले से उन्होंने 124 के स्ट्राइक रेट से 448 रन कूटे हैं, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.
Qualifiers 16-Oct-22
Sri Lanka vs Namibia, 1st Match, Group A
Venue: Simonds Stadium, Geelong
Time (IST): 9:30 AM
Qualifiers 18-Oct-22
Sri Lanka vs UAE, 6th Match, Group A
Venue: Simonds Stadium, Geelong
Time (IST): 1:30 PM
Qualifiers 20-Oct-22
Sri Lanka vs Netherlands 9th Match, Group A
Venue: Simonds Stadium, Geelong
Time (IST): 9:30 AM
Dasun Shanaka (c), Danushka Gunathilaka, Pathum Nissanka, Kusal Mendis, Charith Asalanka, Bhanuka Rajapaksa, Dhananjaya de Silva, Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana, Jeffrey Vandersay, Chamika Karunaratne, Dushmantha Chameera (Subject to fitness), Lahiru Kumara (Subject to fitness), Dilshan Madushanka, Pramod Madushan.
Standby Players: Ashen Bandara, Praveen Jayawickrema, Dinesh Chandimal, Binura Fernando, Nuwanidu Fernando