श्रीलंका के क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. धनुष्का पर 29 साल की महिला के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है. महिला ने इस मामले में धनुष्का के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है.
जिम्बाब्वे को हराओ और सेमीफाइनल में पहुंच जाओ, अहम मैच में होंगे टीम इंडिया के प्लेइंग XI में बदलाव?
श्रीलंका टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि गिरफ्तारी के बाद श्रीलंकाई टीम उनके बिना ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो गई है. श्रीलंका क्रिकेट ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. गुणतिलका ने पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ मैच खेला था, जहां वह खाता भी नहीं खोल सके थे.
टीम की बात करें तो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का सफर रविवार को इंग्लैंड से हारकर खत्म हो गया. श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन यहां वह गुप वन में चौथे स्थान पर रही.