T20 World Cup 2022: रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए धनुष्का गुनातिलका पर श्रीलंका बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है. क्रिकेटर को बोर्ड ने टीम से बाहर निकाल दिया है. इसके अलावा सोमवार को एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से भी इनकार कर दिया. 31 साल के गुनातिलका को रविवार को अरेस्ट किया था. उन पर दो नवंबर को एक महिला के साथ कथित यौन शोषण के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई थी.
इसके बाद श्रीलंका की टीम शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद गुनातिलका के बिना स्वदेश रवाना हो गई थी. गुनातिलका पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेले थे और वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे. इसके बाद वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
बता दें कि गुनातिलका का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम का बायो बबल तोड़ने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उसे एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें छह महीने के लिए बैन कर दिया था.