भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. गावस्कर का कहना है कि उनके हिसाब से विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी.
बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में पाकिस्तान को हराते हुए विश्व कप की ट्रॉफी को उठाया था.
फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज 2 जून से होने जा रहा है. टीम इंडिया पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी, तो कंगारू टीम की पहली टक्कर 5 जून को ओमान से होगी.