भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है. गावस्कर का कहना है कि ऋषभ पंत संजू सैमसन से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, "अगर आप विकेटकीपिंग की काबिलियत की बात करेंगे, तो जाहिर तौर पर ऋषभ पंत सैमसन से बेहतर हैं. हालांकि, हम यहां पर बैटिंग की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों में पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की है."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "पिछले दो से तीन मैचों में सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ संजू के पास रन बनाना का मौका था. अगर वह 50 से 60 रन बना लेते, तो कोई सवाल ही नहीं रह जाता. हालांकि,मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनजेमेंट ऋषभ पंत को कीपर के तौर पर देखेगी."