ICC T20 Ranking Batsman 2022 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नए किंग बन गए हैं. आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में सूर्या ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आखिरकार पछाड़ दिया है. सूर्या के अब 863 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं, जबकि रिजवान 842 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला अबतक जमकर बोला है. सूर्या इस मेगा इवेंट में अबतक दो अर्धशतक जमा चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 40 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने का फायदा भारतीय बल्लेबाज को मिला है. ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सूर्यकुमार, रिजवान के बाद तीसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे मौजूद हैं. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.