अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक और बड़ा कमाल कर डाला है. सूर्या ने 28 गेंदों पर 53 रन की धांसू पारी खेली, जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार ने 15वीं बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही सूर्या इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैं ऑफ द मैच चुने जाने के मामले में विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं. विराट को भी टी-20 इंटरनेशनल में 15 बार मैन ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है.
सूर्यकुमार ने इस मामले में सिकंदर रजा और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 14 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है.