टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होनी है. अमेरिका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौट चुके सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में बड़ा कमाल कर सकते हैं.
दरअसल, वेस्टइंडीज की धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार अभी दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
स्काई ने कैरेबियाई सरजमीं पर खेलते हुए 216 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सुरेश रैना का नाम दर्ज है, जिन्होंने वेस्टइंडीज में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 221 रन ठोके हैं.
सूर्या अगर अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह रैना को पीछे छोड़ देंगे.सूर्यकुमार अगर छह रन बनाने में सफल रहे, तो वह भारत की ओर से वेस्टइंडीज की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेलेते हुए 3 मैचों में 112 रन बनाए हैं, जबकि रोहित के बल्ले से 185 रन निकले हैं.