भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्डकप के खिताब पर कब्जा किया था. टीम इंडिया को मिली इस जीत का नायक कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम थी. रोहित शर्मा ने मैच से पहले साथी खिलाड़ियों में जान फूंकने का काम किया था जिसका खुलासा सूर्यकुमार यादव ने किया है.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'फाइनल से पहले, रोहित ने हमसे कहा था 'मैं अकेले इस पहाड़ पर नहीं चढ़ सकता. अगर मुझे शिखर पर पहुंचना है, तो मुझे सभी की ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि 'तुम्हारे पैर, दिमाग और दिल में जो भी है बस सब कुछ खेल में ले आओ.'
'धन्यवाद, रोहित मुझे कॉल करने के लिए', राहुल द्रविड़ की स्पीच ने किया हिटमैन को भावुक; देखें VIDEO
बता दें कि फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था. सूर्यकुमार यादव के इस कैच ने मैच का रुख पूरी तरह से मोड़ दिया और टीम इंडिया ने वर्ल्डकप जीतने में कामयाबी पाई.