टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है.वही इंग्लैंड जिसने पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के सपने को चकनाचूर किया था. हालांकि, इस बार कहानी अलग है और रोहित की पलटन गजब की फॉर्म में है.
हालांकि, गयाना के मैदान पर अंग्रेजों के अरमानों पर पानी विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव फेरेंगे. सूर्या का रिकॉर्ड इस ग्राउंड पर कमाल का है. साल 2023 में इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्काई ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी थी. सूर्यकुमार ने सिर्फ 44 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
भारत की ओर से प्रोविडेंस स्टेडियम पर बेस्ट स्ट्राइक रेट भी सूर्या का ही रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार को इंग्लिश बॉलिंग अटैक भी खूब रास आता है. सूर्या ने अंग्रेजों के खिलाफ खेले 7 मैचों में 191 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 274 रन ठोके हैं.भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक भी ठोक चुका है.