T20 WC 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में रोहित ने महज 9 रन बनाकर भी अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करवा लिया है.
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीन फाइनल मैच खेले हैं.
रोहित के बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम आता है जिन्होंने दो-दो बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच खेले हैं.