अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर क्रिकेट का घमासान जारी है. अमेरिका की धरती पर पहली बार कोई वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसका मकसद देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना है. इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री ने गुरुवार को न्यूयॉर्क के आसपास के क्रिकेट क्लबों के बच्चों को दर्जनों क्रिकेट किट सौंपी.
यह डीपी वर्ल्ड की 'बियॉन्ड बाउंड्रीज' पहल का हिस्सा है जिसका उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना है. यह कार्यक्रम मैनहट्टन के नॉर्थ एक्युलस प्लासा में आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम की तस्वीरें सचिन और शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर भी शेयर की हैं. दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने न्यूयॉर्क में टी-20 वर्ल्ड कप के फैन पार्क में बेसबॉल में भी हाथ आजमाया.