टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपना दम दिखाते हुए टीम इंडिया को सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. भारत ने मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग की और शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए. इस दौरान रोहित 13 और विराट चार रन ही बना सके.
T20 WC 2024: अमेरिका में सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री ने बांटी क्रिकेट किट, खास पहल का बने हिस्सा
टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रनों की जोरदार पारी खेली. टीम के लिए चौथे नंबर पर खेलने आए अक्षर पटेल ने भी 18 गेंदों पर 20 रनों की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेला.
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज नशीम शाह और हारिस रऊफ ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा मोहम्मद आमिर को दो जबकि एक विकेट शाहीन अफरीदी के नाम हुआ. इस तरह से भारतीय बल्लेबाजों के सभी विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को ही मिला.