राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से मात दी.
इसी के साथ अफगान टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दूसरी ओर 2021 में खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट से विदाई हो गई है. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और बांग्लादेश को 116 रन का छोटा टारगेट दिया था.
'फिफ्टी और शतक मायने नहीं रखते', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले रोहित शर्मा
टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रनों की धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेली. मैच के दौरान बारिश के आने और रुकने का दौर चलता रहा. आखिर में डकवर्थ लुइस नियम के चलते बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का टारगेट मिला.
हालांकि टीम विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की 54 रनों की पारी के बाद 105 रनों पर सिमट गई और यह मैच 8 रनों से हार गई. अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने चार-चार विकेट झटके. टीम पहले सेमीफाइनल में अब साउथ अफ्रीका से भिडे़गी.