अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखते हुए अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज में बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. जैसे ही नवीन उल हक ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का विकेट लिया, उनके साथी खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आईं. कैरेबियाई सरजमीं से काबुल तक क्रिकेटप्रेमियों को भावविभोर करने वाली इस उपलब्धि का कयास क्रिकेट पंडित भी नहीं लगा सके थे.
राजनीतिक अस्थिरता, युद्ध की विभीषिका झेलने वाले देश की ऐसी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया जिसके पास प्रैक्टिस के लिए खुद का मैदान तक नहीं है. इस रोमांचक मुकाबले में पासा पल-पल बदलता रहा लेकिन आखिर में बाजी राशिद खान के रणबांकुरों के नाम रही, जिन्होंने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर भी बांध दिया.
अब सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी. अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अफगानिस्तान टीम को जमकर बधाई मिल रही है. आइए एक नजर डालते हैं खेल जगत की उन हस्तियों पर, जिन्होंने अफगानिस्तान को बधाई दी है.