भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ICC T20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंचने का माद्दा रखती है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के करीबी मुकाबले में हारने के बाद, एक्सपर्ट्स मौजूदा प्रतियोगिता में भारत की साख पर सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि यह कहते हुए कि भारत अब तक केवल एक गेम हारा है और उन्हें उम्मीद है कि भारत फाइनल खेलेगा, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली को लगता है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल से आगे जा सकती है.
जो 13 साल में नहीं हुआ वो शर्मनाक काम कर गई टीम इंडिया, रोहित के सूरमाओं ने पर्थ में कटा डाली नाक
भारत पिछले सीजन में टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गया था और आखिरी बार 2014 में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था.