ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए 16 टीमें जोर लगाएंगी, जिसमें एक टीम अफगानिस्तान भी है. टीम की ताकत उनके स्पिनर हैं जो दुनिया की किसी भी पिच पर रन रोकने और विकेट निकालते में माहिर माने जाते हैं.
वर्ल्ड कप में इस बार टीम मुश्किल ग्रुप में है, जहां उसके साथ डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, रनर अप न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम है. टीम के मजबूत पक्ष की बात करें तो राशिद खान दुनिया के बेस्ट स्पिनरों में से एक हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी-20 बिग बैश लीग में खेलने का लंबा अनुभव है.
मुश्किलों की बात करें तो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को यहां की उछाल भरी पिचों से तालमेल बैठाना चुनौती होगी. भारतीय उपमहाद्वीप में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जाजई की आक्रामक सलामी जोड़ी के पास ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करने का ज्यादा अनुभव भी नहीं है, जबकि यह जोड़ी टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाती है.
अफगानिस्तान T-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड ( Afghanistan T20 World Cup Squad 2022)
मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी.
T20 World Cup: Afghanistan full schedule, match timings, venues
SUPER-12 round
October 22
ENG vs AFG
Time (IST): 4:30 PM
Venue: Perth Stadium, Perth
October 26
NZ vs AFG
Time (IST):1:30 PM
Venue: Melbourne Cricket Ground, Melbourne
October 28
AFG vs TBA
Time (IST): 9:30 AM
Venue: Melbourne Cricket Ground, Melbourne
November 01
AFG vs TBA
Time (IST): 9:30 AM
Venue: The Gabba, Brisbane
November 04
AUS vs AFG
Time (IST): 1:30 PM
Venue: Adelaide Oval, Adelaide
भारत में टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. वहीं डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (T20 World Cup 2022 Live Streaming) का लुत्फ उठाया जा सकता है.