T20 World Cup 2022 : श्रीलंका ने अपने ग्रुप 1 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी और अपने फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखा.
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज और उस्मान गनी ने पावरप्ले का अंत होने तक 42 रन बनाए. इसके बाद के 6 ओवरों में उनके टॉप के 3 बल्लेबाजों ने अपना विकेट खो दिया और बाद में अफगानिस्तान ने मोमेंटम खो दिया.
रहमानुल्ला गुरबाज ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए जिसकी बदौलत अफगानिस्तान बोर्ड पर 144 रन लगाने में सफल रहा.
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका को स्पिनर मुजीब उर रहमान के हाथों महज 10 रन पर खो दिया. हालांकि, धनंजय डी सिल्वा की 42 गेंदों में 66 रन की शानदार नाबाद पारी ने श्रीलंका को मैच में बनाए रखा.
श्रीलंका ने अंत में 18.3 ओवरों में ही कामयाबी हासिल की और टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.
दूसरी ओर अफगानिस्तान इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.
T20 World Cup 2022 Latest Updates, Live Score & News