ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ उनकी जगह एश्टन एगर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी.
आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी भी मैच खेल सकते हैं. जाम्पा इस टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
डॉकरेल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ मैच खेले थे. उस मैच में आयरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.