Rohit Sharma, T20 World Cup 2022 : भारत के दूसरी बार T20 विश्व कप जीतने के सपने को इंग्लैंड ने बेरहमी से कुचल दिया और सेमीफाइनल में उन्हें 10 विकेट से मात दी. करारी शिकस्त मिलने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा. कप्तान के मुताबिक शुरुआती दौर में बल्लेबाजी काफी अच्छी नहीं थी, लेकिन अंत तक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि गेंदबाजी ने पूरी तरह निराश किया.
हालांकि, इस मामले में फैंस की राय कुछ और ही है. फैंस ने कप्तान रोहित और उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल पर जमकर निशाना साधा. एक ने तो रोहित से कप्तानी छीनने तक की बात कर डाली. तो दूसरे ने लिखा,'सभी को पता है कि सलामी बल्लेबाज क्या कर सकते हैं, तुमने भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया.
बता दें कि भारत पिछले 9 सालों से कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.